चुनाव के चलते पीएम मोदी ने बदला केदारनाथ धाम का कार्यक्रम, अब इस दिन करेंगे दर्शन

PM Modi dedicated the national police monument to the country, remembering the martyrdom of soldiers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब छह नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने आएंगे। राज्य सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे की तारीख में बदलाव किया है। पीएम के दौरे के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्य सचिव के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम रविवार को केदारनाथ धाम गई। पहले केदारधाम के कपाट बंद होने के मौके पर पीएम मोदी को नौ नवंबर को केदारधाम आना था। इस बारे में पीएमओ से कार्यक्रम भी आ गया था। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से पीएमओ से तारीख बदलने का आग्रह किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पीएमओ से कहा कि दीपावली के पर्व की वजह से नौ नवंबर का कार्यक्रम कुछ पहले कर लिया जाए। पीएमओ से यह भी कहा गया कि नौ नवंबर की सुबह 8.20 बजे कपाट बंद हो जाएंगे।

ऐसे में अगर मौसम खराब हुआ तो दिक्कत हो सकती है। पीएमओ ने राज्य सरकार के आग्रह पर अब पीएम मोदी का केदारधाम का दौरा छह नवंबर का तय किया है।

इधर, पीएम के छह नवंबर के दौरे के मद्देनजर केदारधाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ अफसरों की एक टीम रविवार को केदारधाम गई।

इस टीम में प्रमुख सचिव (गृह) आनंदवर्द्धन, पर्यटन विभाग भी देख रहे (वित्त) सचिव अमित नेगी, गढ़वाल आयुक्त शैलेश बगौली, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी समेत अन्य अफसर शामिल थे।

Previous articleसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ साजिश करने वाले चैनल के सीईओ को कोर्ट ने 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
Next articleजापान में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहीं ये बातें, रोबोट कंपनी का भी किया दौरा