अगस्ता वेस्टलैंड : मिशेल के वकील जोसेफ को कांग्रेस पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल जेम्‍स की पैरवी करने वाले जोसेफ को यूथ कांग्रेस ने अपनी पार्टी से निकाल दिया है. आज मिशेल को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. मिशेल की पैरवी करने वाले जोसेफ यूथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं.

वहीं इससे पहले अल्जो जोसेफ ने कहा था कि वकालत उनका प्रोफेशन है. उन्होंने कहा कि,मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट में वकील हूं. जेटली साहब भी तो तरह-तरह के लोगों के केस लड़ते हैं.’

ये भी पढ़े : ‘अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला’ जिसमें हमारे नेताओं ने खाई 350 करोड़ की रिश्वत

अल्जो जोसेफ ने कहा कि, यह मेरा ब्रेड एंड बटर है. मेरे पास कोई बिजनेस नहीं है. मैं दिल्ली में केरल से आया हूं. मैं यहां पर प्रैक्टिस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि, दुबई और इटली से मिशेल के वकीलों ने मुझसे संपर्क किया तब मैंने केस लड़ने के लिए रजामंदी दी.

वहीं जोसेफ द्वारा मिशेल का केस के लड़ने बीजेपी ने निशाना साधा था. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अशोक गोयल ने ट्वीट करके लिखा कि राजदार मिशेल को बचाने के लिए नामदार के नेता अल्जो जोसेफ निकले हैं.

Previous articleगर्भवती को हुई प्रसव पीड़ा तो चालक बस से उतारा, हाइवे किनारे हुई डिलवरी, बच्चे की मौत
Next articleखशोगी मामला: तुर्की ने सऊदी क्राउन प्रिंस के दो करीबियों के गिरफ्तारी की मांग की