CBI को मिली बड़ी कामयाबी, अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए मिशेल को भारत लाई

वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड डील की जांच कर रही सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. आखिरकार लंबी कोशिशों के बाद इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जा चुका है. दुबई जेल में बंद मिशेल को प्रत्यर्पण के तहत मंगलवार रात को भारत लाया गया.

पेश किया जाएगा विशेष अदालत में

वहीं दिल्ली आने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं मिशेल का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है. साथ ही दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया का BJP पर हमला, कहा हिंदुओं को मरवाकर चुनावी मलाई खाने की कर रही है साजिश

वहीं कुछ अन्य मामलों में दुबई की जेल में बंद मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने ही दुबई की अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए ये माना जा रहा था कि मिशेल का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है. कोर्ट ने मिशेल के वकीलों की गुहार खारिज करते हुए ये आदेश दिया था. जिसके बाद अब उसे भारत लाया गया, जहां उससे इस डील को लेकर CBI पूछताछ करेगी.

Previous article‘बीजेपी हिंदुओं को मरवाकर चुनावी मलाई खाने का षड़यंत्र कर रही है बीजेपी’
Next articleGSAT-11 सैटेलाइट लॉन्च: अंतरिक्ष में भारत का सबसे भारी कदम, इंटरनेट में आएगी स्पीड क्रांति