#meeto में महिलाओं का साथ दें प्रधानमंत्री : सोना महापात्रा

मुंबई: गायिका सोना महापात्रा ने देश में ‘मी टू’ अभियान की लहर के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की आधी मतदाताओं (महिलाओं) के समर्थन में खड़े होने का आग्रह किया. महापात्रा ने सोमवार को यौन दुर्व्यवहार के आरोपी विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर के संबंध में एक ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, “प्रिय नरेंद्र मोदी सर, आप यहां विपक्ष के सामने हार नहीं मानेंगे, लेकिन आपके मतदाताओं की आधी आबादी, हम महिलाओं का समर्थन कीजिए. सामने आईं उन 14 महिलाओं के लिए और दशकों से डरी हुईं कई अन्य महिलाओं और सैकड़ों पुरुषों के समर्थन में आइए.”

ये भी पढ़ें- मायावती तो भूलीं, अब आप ने छेड़ा यूपी को चार हिस्सों में बांटने का अभियान

उन्होंने कहा, “मिस्टर अकबर, आपने यहां आने के लिए कोई चुनाव नहीं जीता है. भारत के प्रिय प्रधानमंत्री, आपको इस क्रमिक अपराधी को जल्द से जल्द निकालना है. आपके 50 फीसदी मतदाता हम हैं. हमारी बात सुनिए.”अकबर ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए नकार दिया है.

Previous articleमायावती तो भूलीं, अब आप ने छेड़ा यूपी को चार हिस्सों में बांटने का अभियान
Next articleमुझसे खराब व्यवहार करने वाला बचकर नहीं जा सकता : लता मंगेशकर