ट्रंप नहीं, अब यह होंगे गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि

भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्योता स्वीकार कर लिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता दिया गया था.

ये भी पढ़े : योगी आदित्यनाथ बोले, बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को भागना पड़ेगा

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के न्योते स्वीकारे जाने पर कहा कि आगामी यात्रा, ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमेंट संबंधों’ में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ‘दक्षिण अफ्रीका के साथ बापू के करीबी संबंध को सभी जानते हैं.’

ये भी पढ़े : नवजोत सिंह सिद्धू बोले- अंबानी की गोद में बैठे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वहीं व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा न्योता न स्वीकारे जाने का कारण समय की कमी को बताया है. व्हाइट हाउस ने कहा,’राष्ट्रपति ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि ओर से 26 जनवरी, 2019 भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि बनने हेतु निमंत्रण से सम्मानित किया गया था. लेकिन समय की कमी के कारण ट्रंप भाग लेने में असमर्थ हैं.’

Previous articleयोगी आदित्यनाथ बोले, बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को भागना पड़ेगा
Next articleमोदी सरकार हिन्दू घुसपैठियों के दे सकती है नागरिकता,असम की सियासत गरमाई