दिल्ली हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को सुनाई तीन महीने जेल की सजा

एक्टर राजपाल यादव तो तीन महीनें जेल की सजा हुई है. दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें तीन महिने की सजा सुनाई है. उन्हें यह सजा 5 करोड़ का लोन नहीं चुकाने पर सुनाई गई है. साल 2010 में राजपाल यादव औऱ उनकी पत्नी राधा ने ‘अता पता लापता’ बनाने के लिए 5 करोड़ का लोन लिया था.

ये भी पढ़ेः मंगलवार को करें ये 7 उपाय, खुल जाएगा किस्मत का ताला

अभिनेता राजपाल यादव पर चेक बाउस के कुल 7 मामले दर्ज है. राजपाल ट्रायल कोर्ट के सामने समझौते की रकम देने में नामाक रहे थे. जिसके बाद हाई कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें तीन महीने की जेल की सजा सुनाई. दिल्ली पुलिस ने उन्हें कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया. कोर्ट के सामने राजपाल यादव ने कहा था कि वो 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए.

ये भी पढ़ेः ‘हनुमान दलित नहीं अनुसूचित जनजातियों के थे’

इससे पहले इसी साल 23 अप्रैल को दिल्ली की कड़कड़ूमा कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी लेकिन उन्हें थोड़ी देर बाद ही बेल मिल गई थी. राजपाल यादव की पत्नी राधा ने बीते दिनों ही एक बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Previous articleसुरक्षा बलों को चकमा देने के लिए नक्सलियों ने चली नई चाल
Next articleकोच रमेश पोवार की हुई छुट्टी, महिला टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू