तीन साल के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किए गए डॉ. कृष्णमूर्ति

डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) नियुक्त किया गया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में इनका कार्यकाल तीन साल का होगा.

फिलहाल डॉ. कृष्णमूर्ति इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

डॉ. सुब्रमण्यम ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से पीएचडी की है. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वह बैंकिंग, कार्पोरेट अभिशासन व आर्थिक नीतियों के विशेषज्ञ हैं.

एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, ‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है.

बता दें  कि, इस साल की शुरुआत में अरविंद सुब्रमण्यम के करीब साढ़े चार साल बाद वित्त मंत्रालय को छोड़ने के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद खाली पड़ा था.

Previous articleभगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को क्यों दिया था श्राप ?
Next article‘सावित्री बाई फुले का इस्‍तीफा बिल्कुल सही, 2019 के लिए हुई बुलंदशहर हिंसा’