गौतम गंभीर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

भारतीय टीम के बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. गौतम गंभीर ने कहा कि मैं अब अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर अब विराम लगाना चाहते हूॅं.


गौतम गंभीर ने भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने साल 2011 के एक दिवसीय विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी. साथ ही उन्होंने साल 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप के फाइन मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे.

गौतम ने अपने फेसबुक पेज पर एक 11 मिनट का वीडियो चालकर इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने इसे ट्वीट भी किया.गौतम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

Previous articleभारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A8 Star
Next articleअगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत को बड़ी कामयाबी, दिल्ली लाया जाएगा बिचौलिया ‘मिशेल’