गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 बीजेपी कार्यकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने दो बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उसमें एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल है.

गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के 9 हजार पदों पर भर्ती होनी थी. जिसके लिए पूरे गुजरात में 2440 केंद्र बनाए गए थे. लेकिन परिक्षा से कुछ घण्टे पहले ही पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस कर्मचारी पीवी पटेल, रुपल शर्मा समेत दो बीजेपी कार्यकर्ताओं मुकेश चौधरी और मनहर पटेल को गिरफ़्तार किया गया है.

ये भी पढ़े : CAT 2018: जल्द होगी आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने कहा कि, “किसी ने मुझे उत्तरों की एक सूची भेजी, जो परीक्षा में पूछे गए सवालों के जबाव थे. प्रश्न पत्र का जवाब लिखा पेपर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था.” गुजरात में सिपाही भर्ती के लिए 8.75 लाख उम्मीदवार भाग लेने वाले थे. अभी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Previous articleआतंकी बना शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र घर लौटा, पिटाई के बाद ISJK में हुआ था शामिल
Next articleUPTET 2018: विवाद बढ़ा, अभ्यर्थी जाएंगे कोर्ट