क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने थामा इस पार्टी का हाथ

लखनऊ: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गई. मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम की मौजूदगी में हसीन जहां ने पार्टी का दामन थामा. वहीं दूसरी ओर शमी ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए जेपी नगर के डीएम को पत्र लिखकर गनर की मांग की है.

शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच इसी साल के शुरुआत में तब विवाद की शुरुआत हुई थी जब हसीन जहां ने अचानक मीडिया के सामने कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए शमी को कटघरे में खड़ा किया था. मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इसी साल मार्च में अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- यूपीः मस्जिद में 8 साल के बच्चे से कुकर्म, इमाम गिरफ्तार

पेशे से मॉडल और चीयरलीडर रह चुकीं हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और अन्य महिलाओं से रिश्ते रखने जैसे कई आरोप लगाए थे. मामला इतना गंभीर हो गया था कि बीसीसीआई ने शमी को अनुबंध देने से भी इनकार कर दिया था.

Previous articleबीजेपी ने चला ध्रुवीकरण का नया वज्र, 2019 का सबसे बड़ा हथियार
Next article#MeToo: यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने दिया इस्तीफा