हॉकी विश्व कप 2018 का शानदार उद्घाटन, माधुरी, शाहरुख, रहमान ने बांधा शमां

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार को हॉकी विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह हुआ। टूर्नामेंट से ठीक एक दिन पहले यानी 27 नवंबर को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।

जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपनी पेशकश से सबका दिल जीत लिया।

जयहिंद-हिंद, जय इंडिया के साथ आगाज

हॉकी विश्व कप 2018 के आधिकारिक गीत जय हिंद-हिंद, जय इंडिया की पेशकश के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी का समापन हो गया। 

16 टीमें, सबकी नजर ट्रॉफी पर

जहां हॉकी विश्वकप 2018 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा, तो वहीं इसमें 16 टीमों को 4 ग्रुपों में बांचा गया है. जहां मेजबान भारत को पूल ‘सी’ तो चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पूल ‘डी’ में रखा गया है. वहीं भारत को मेजबानी के तौर पर अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिल सकता है. वहीं ये मदद भारत को विश्वकप जीतने के और पास ले जा सकती है.

हॉकी विश्व कप 2018 का पहला मैच कनाडा और बेल्जियम के बीच बुधवार शाम पांच बजे खेला जाएगा जबकि भारत को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी दिन शाम सात बजे खेलना है।

Previous articleभोजपुरी सुपरस्टार खेसारी के कार्यक्रम में चले पत्थर, मंत्री ने ऐसे बचाई जान
Next articleबाबा रामदेव का बड़ा बयान – मोदी, योगी के रहते नहीं बनेगा राम मंदिर को कब बनेगा