घाटी में जाकिर मूसा ग्रुप के आतंकी समेत 3 को सेना ने भेजा जन्नत

जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है. सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. वहीं इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. साथ ही सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.

जाकिर मूसा ग्रुप का आतंकी ढेर

इसके अलावा पुलवामा में भी एनकाउंटर चल रहा है. पुलवामा के हाफू क्षेत्र में ये मुठभेड़ जारी है. पुलवामा के हाफू क्षेत्र में ये मुठभेड़ जारी है. पूरे एरिये को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. पुलवामा में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि पुलवामा में मारा गया आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गजवतुल हिंद को बतााया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश नहीं मानते अधिकारी, परेशान किसान ने फूंके धान

226 आतंकी ढेर, 56 जवान शहीद

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सेना ने 226 आतंकवादियों को ढेर किया है. वहीं साल 2017 में सेना ने 213 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 नवंबर 2018 तक सुरक्षा बलों के 56 जवान शहीद हुए हैं.

Previous articleकेजरीवाल दिल्ली में लागू करेंगे पुरानी पेंशन व्यवस्था! नई पेंशन योजना को बताया विश्वासघात
Next articleपिछड़ा और SC/ST आरक्षण में बंटवारे के लिए फॉर्मूला तैयार