अनाथालय भ्रष्टाचार मामला: खालिदा जिया की सजा की गई दोगुनी

भ्रष्टाचार मामला: खालिदा जिया की सजा की गई दोगुनी

ढाका: बांग्लादेश की अदालत ने अनाथालय भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को विपक्षी नेता व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जेल सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी. अदालत ने अनाथालय भ्रष्टाचार मामले में भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) की अपील के बाद यह फैसला किया.

‘बीडीन्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार, आठ फरवरी को विशेष अदालत ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया को जिया अनाथालय ट्रस्ट की करीब 2,00,000 डॉलर की राशि को गबन करने के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. बांग्लादेश उच्च न्यायालय की जस्टिस एम एनयेटूर रहीम और मोहम्मद मोस्तफिजुर रहमान की एक खंडपीठ ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया.

एसीसी के वकील खुर्शीद आलम ने अदालत के फैसले के बाद बताया, “इस मामले में खालिदा जिया प्रमुख संदिग्ध थीं. यही कारण है कि हमने उनकी सजा बढ़ाने की मांग की. उच्च न्यायालय ने हमारी अपील के बाद उनकी सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी. नतीजतन, अब सभी दोषियों को 10 साल की समान सजा मिली है. अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.” खालिदा के बेटे तारिक रहमान और अन्य चार को भी 10 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, सोमवार को खालिदा को एक और भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी.

Previous articleसुप्रीम कोर्ट से लगा बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को बड़ा झटका, बरकरार रहेगी उम्रकैद
Next articleमिशन-2019 के लिए मंत्रियों को मिला काम, केशव देखेंगे मुलायम और आजम खान का इलाका