शेल्टर होम मामले की आरोपी मंत्री बोलीं, “पिछड़ी जाति के कारण किया जा रहा है प्रताड़ित”

बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट से निकलने पर मंजू वर्मा ने भेदभाव का आरोप लगाया है।

बता दें शेल्टर होम मामले में लंबी फरारी के बाद मंजू वर्मा ने हाल ही में कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद वो पुलिस कस्टडी में हैं। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद मंजू वर्मा ने कहा कि वो पिछड़ी जाति की हैं इस लिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

“मुझे पिछले चार महीने से आखिर किस बात के लिए परेशान किया जा रहा है, इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि मैं पिछड़ी जाति से आती हूं. मेरे साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं कुशवाहा समुदाय से हूं और मैं एक महिला हूं.”

आपको बता दें कि, पेशी के दौरान उनके पति चंद्रशेखर भी साथ उनके साथ थे. दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी. पेशी के बाद फिर दोनों को जेल भेज दिया गया. अब 13 दिसंबर को दोनों की अदालत में अगली पेशी होगी.
Previous articleबिना जिम गए एक्टर सतीश कौशिक ने इतना कम किया वजन, आप पहचान भी नहीं पाएंगे
Next articleसुहाना खान ने शुरु की एक्टिंग, जूलियट बनीं बेटी को देख शाहरुख हुए इमोशनल