वीडियोः दहशतगर्दी की राह पर निकले आतंकी बेटे से मां की गुहार

नोएडा की नामी शारदा यूनिर्वसिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने दहशतगर्दी का रास्ता अपना लिया. जिसकी तलाश में यूपी से लेकर कश्मीर तक की पुलिस जुटी हुई है. वही युवक  के परिवार और मां का रो रोकर बुरा हाल है.

आतंक की राह पर चले युवक की मां ने बेटे से घर वापसी की गुहार लगाई है. गुमराह हुए युवक की मां की तरह अपने लाल की घर वापसी के लिए तड़प-तड़प कर गुहार लगा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिछले साल संगठन के 5 आतंकी ढेर

बात इस आतंकी संगठन आईएसजेके की करें तो ये संगठन आइएस का अनुषांगिक संगठन माना जाता है. पिछले साल इस संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को मार गिराया था. एहतेशाम की सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें से एक में वो एहतेशाम एसाल्ट राइफल और दूसरी तस्वीर में आईएसजेके के कलमा लिखे बैनर के साथ है. गौरतलब, है कि एहतेशाम खानयार श्रीनगर का रहने वाला है और 4 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल में छात्रों के साथ उसकी मारपीट हुई, जिसमें वो जख्मी हुआ था.

दिल्ली से हुआ था लापता

आतंकी बनने के बाद फोटो पोस्ट की गई

वहीं इसके बाद दिल्ली से रविवार के दिन वो लापता हो गया था और उसके पिता ने नोएडा के अलावा खानयार पुलिस स्टेशन में एहतेशाम के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एहतेशाम पर पत्थरबाजी के कई मामले दर्ज रहे हैं. वहीं दो दिन पहले पुलिस ने जानकारी दी कि रविवार को उसके मोबाइल फोन की लोकेशन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और उसके बाद उत्तरी कश्मीर में सोपोर में थी, लेकिन एहतेशाम के परिजनों से ये मानने से इंकार कर दिया.

पोस्ट में किया गया ये दावा

वहीं शुक्रवार को एहतेशाम की तथाकथित तस्वीरों को न सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. बल्कि पोस्ट में ये दावा किया गया कि वो घाटी में आतंकवादी समूह में शामिल हो चुका है. हालांकि, पुलिस जांच से पहले इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल रही है.

युवक की गलती से हुई थी पिटाई

पिटाई का फोटो

शारदा विश्वविद्यालय परिसर में भारत और अफगान छात्रों के बीच हाथापाई में 17 वर्षीय युवक की गलती से पिटाई कर दी गई थी. इस घटना के बाद बिलाल ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा गया था. वहां से वह गो एयर की फ्लाइट जी -8-223 से 28 अक्टूबर को श्रीनगर गया. जिसकी आखिरी लोकेशन कश्मीर के पुलवामा में मिली थी जिसकी तलाश जारी है.

 

 

Previous articleआखिरकार भाजपा ने चुनावी बिसात पर खेल दिया ‘ट्रिपल तलाक कार्ड’
Next articleयमुना नदी पर बना सिग्नेचर ब्रिज बढ़ाएगा दिल्ली की शान, ये हैं खास बातें