सीएम योगी ने लोगों से की अपील, पीएम मोदी के आने तक नहीं हटाए घरों की सजावट

सीएम योगी ने लोगों से की अपील, पीएम मोदी के आने तक नहीं हटाए घरों की सजावट

वाराणसी: बनारस की जनता से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी अपील की है. गुरुवार को सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन तक घरों की सजावट और झालर नहीं हटाये जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब 25000 करोड़ से ज्यादा की सौगात देकर जायेंगे तो सभी लोग अपने घर में एक दीपक जरूर जलाए. सीएम योगी ने लोगों से कहा कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को अब तक के विकास का सबसे बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं. ऐसे में सभी लोग मिलकर पीएम मोदी की शानदार अगवानी करे.

सर्किट हाउस की योगी ने की समीक्षा

वहीं सीएम योगी ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों के साथ जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की. सीएम ने नगर आयुक्त से कहा कि ग्रामीण व जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए. डस्टबीन को सड़क के किनारे नहीं रख कर रोड से दूर रखा जाये. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बाबतपुर फोर लेन रोड पर लगाये गये पेड़-पौधों में आकर्षण ढंग से सजावट की जाए. वाराणसी से हल्दिया तक 1380 किलोमीटर जल मार्गपर ढुलाई के लिए रामनगर में मल्टी मॉडल टर्मिनल बनकर तैयार है और इस मार्ग पर सफाई व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए.

जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. सीएम ने कहा कि 12 नवम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की फूल प्रूफ तैयारी सुनिश्चत करायी जाये. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए. पुलिस को बैकफुट पर नहीं एक्टिव होकर काम करने की जरूरत है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनवरी में होने वाले प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में कमिश्रर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेन्द्र सिंह, एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री, एसएसपी आनंद कुलकर्णी आदि अधिकारी उपस्थित थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगर के राल्हूपुर स्थित जल परिवहन के टर्मिनल, बाबतपुर फोर लेन, वाजिदपुर में पीएम मोदी का सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई.

इंटरसेप्शन सीवर मेन कार्य का 12 नवम्बर को उद्घाटन 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि दीनापुर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के इंटरसेप्शन सीवर मेन कार्य का पीएम नरेन्द्र मोदी 12 नवम्बर को उद्घाटन करेंगे. इससे पहले सीवर लाइन की समुचित सफाई हो जानी चाहिए. इससे सीवर का पानी आसानी से ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सकेगा. सांसद आर्दश गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चत करने के लिए पेयजल योजना की जांच कराई जाए. जांच के दौरान जहां भी समस्या मिलती है उसका तुरंत समाधान हो.

सड़कों का काम जल्द हो पूरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस में 10 एकड़ में निराश्रित बच्चों व महिला के लिए बनने वाले आवास की प्रगति की जानकारी ली. इस पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जमीन का चयन कर लिया गया है और प्रोजेक्ट तैयार करके शासन को भेजा जा चुका है. इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभियान चला कर सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाये.

Previous articleजब समर्थकों से घिरे अखिलेश यादव, तो कमांडोज ने बरसाए घूंसे
Next articleजिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, उन्हें बंदूक थमा दी गई : मोदी