ऐसे ही बोलते रहे तो सिद्धू की चली जाएगी आवाज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज जाने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि उनका गला काफी खराब हो चुका है. वहीं डॉक्टरों ने उन्हें 3 से 5 दिन तक पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. दरअसल, गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले 17 दिन तक सिद्धू चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने एक के बाद एक 70 से ज्यादा बैठकें की.

इस बिजी शेड्यूल के कारण उनके वोकल कॉर्ड जख्मी हो गए हैं. डॉक्टरों ने सिद्दू को बताया है कि उनकी आवाज तक जाने का खतरा पैदा हो गया है. इसलिए उनको 3 से 5 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा : गोली लगने से पहले सुमित पुलिस पर पत्थर फेंकते दिखा

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लगातार हैलिकॉप्टर और हवाई जहाज की यात्राओं के कारण उनकी सेहत बिगड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बल्ड टेस्ट किए गे हैं और स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए वो अनजान जगह पर चेकअप करवा रहे हैं. जहां की जानकारी नहीं दी जा रही है. साथ ही उन्हें विशेष दवाएं और श्वास संबधी व्यायाम करवाया जा रहा है.

Previous articleनहीं रही 107 साल की सबसे बुजुर्ग यूट्यूबर ‘कुकिंग क्वीन’ मस्तनम्मा
Next articleबीजेपी की दलित सांसद सावित्री बाई फुले ने दिया इस्तीफा, जा सकती हैं इस पार्टी के साथ