नीतीश कुमार का बड़ा बयान, आरक्षण के लिए हर कुर्बानी देने को हूं तैयार

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, आरक्षण के लिए हर कुर्बानी देने को हूं तैयार

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि ‘हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है. न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है.’

ये भी पढ़ें: आज से लागू हो रहे हैं ये नए नियम, जानें क्या-क्या बदला

आगे सीएम नीतीश ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की इस देश में किसी में ताकत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए वो हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. लोग बिना काम किए और बिना सिद्धांत के प्रति निष्ठा रखे राजनीति में आ जाते हैं और जब ताकत मिल जाती है तो उसका वो लोग दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा समाज में कुछ लोग भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में राहुल गांधी से आज मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू, हो सकता है बड़ा ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ये भी कहा कि संविधान की रचना बाबा साहेब ने की, जिसे संविधान सभा ने स्वीकारा. आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर रह रहे लोग मुख्य धारा में कैसे आएंगे. उन्होंने कहा कि पिछड़ों का जब तक विकास नहीं होगा. समाज, राज्य एवं देश का विकास नहीं हो सकता है.

Previous articleराकेश सिन्हा लाएंगे राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल, विपक्ष को किया समर्थन करने का चैलेंज
Next articleससुर ने राम के कारसेवकों पर चलवाई थी गोली, बहु ने छेड़ी राम धुन