अब बस 5 रूपये खर्च करने से मिल सकता है पीएम मोदी से मिलने का मौका

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को हर लोग बेताब रहते हैं. लेकिन अब तमाम सुरक्षा और प्रोटोकॉल से परे आम लोगों को भी मिल सकता है पीएम से मिलने का मौका. बस आपको खर्च करने होंगे 5 रूपये.

आपने ई-कॉमर्स या ट्रैवल वेबसाइटों पर मिले  रेफरल कोड  के जरिए बड़ा डिस्काउंट मिलने की खबर तो सुनी होगी, लेकिन अब निजी मोबाइल ऐप्लिकेशन से जेनरेट हुए रेफरल कोड से आपके पास खुद प्रधानमंत्री से फेस-टु-फेस मुलाकात का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ‘कोटे में कोटा’ देने की कर रही है तैयारी

पहले करें ये काम

नरेन्द्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए कोई भी रेफरल कोड पाने के लिए 5 रुपये से लेकर 1,000 रुपये बीजेपी को डोनेट कर सकता है. रेफरल कोड पाने के बाद शख्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के पास ई-मेल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए इसे भेजना होगा.

बीजेपी के सीनियर लीडर ने किया खुलासा

बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने एक अखबार ‘इकनॉमिक टाइम्स’ को बताया, ‘अगर किसी शख्स द्वारा भेजे गए रेफरल कोड या ऐप के जरिए फंड डोनेट करने वाले लिंक का इस्तेमाल 100 लोगों ने कर लिया तो उस शख्स को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े, अर्जी वापस लेने से किया इंकार

नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान भी मिलेंगे

अगर किसी भी शख्स के रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए कम से कम 10 लोगों ने बीजेपी को डोनेट किया तो उस शख्स को नमो टी-शर्ट, कॉफी मग जैसे सामान मिलेंगे.

Previous articleपीएम मोदी को मिले गिफ्ट होंगे नीलाम, 500 में मिलेगा जैकेट
Next article‘हनुमान दलित नहीं अनुसूचित जनजातियों के थे’