सुरक्षा बलों के ‘प्रहार’ से हुआ 9 नक्सलियों का खात्मा

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ की पुष्टि की. सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब यह मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस दल ने ‘प्रहार चार’ अभियान के दौरान 9 नक्सलियों को मार गिराया है.

ये भी पढ़े : 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले खुलेंगें 65 हजार नए पेट्रोल पंप, लाखों को मिलेगा रोजगार

अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. जिसके बाद रविवार शाम को ही सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. और इस अभियान को प्रहार चार नाम दिया गया. इस मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिले.

Previous articleजिग्‍नेश मेवाणी बोले, ‘प्रधानमंत्री मोदी है नालायक बेटा, भगत सिंह की तरह लगाए खुद को फांसी’
Next articleबनारस का विकास देखकर अनिल कपूर ने किया पीएम मोदी को ट्वीट, पीेएम बोले…