राम मंदिर निर्माण मुद्दा: अध्यादेश को लेकर बीजेपी के इस नेता ने दिया ये बड़ा बयान

Ram temple construction issue: this big statement given by BJP leader to the Ordinance

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय से चर्चा छिड़ी हुई है. वहीं इस बीच भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने एक बड़ा बयान दिया है. जीवीएल ने कहा कि भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है और वह इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंताजर करेगी उन्होंने कहा कि नेताओं के एक वर्ग की मंदिर पर अध्यादेश लाने की मांग थी। पार्टी लोगों की भावनाओं को समझती है.

यह भी पढे़: सतपाल महाराज के बेटे सुयश की हुई सगाई, दिसंबर में रचाएंगे विवाह

वहीं पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राजनीति की वजह से कुछ लोग जानबूझकर मंदिर मामले को आगे खींचते जा रहे हैं उन्होंने ये भी कहा कि राम जन्म भूमि पर जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए और सरकार को कानून बनाकर मंदिर निर्माण करना चाहिए. राम मंदिर का बनना गौरव की दृष्टि से जरूरी है.

यह भी पढ़े: नाम बदलने पर पूर्व आईपीएस का योगी पर कटाक्ष, ‘आप बच्चों के मानिन्द है खुशफहम’

वहीं अब जीवीएल नरसिंह ने कहा कि ‘जहां तक भगवान रम के लिए भव्य मंदिर के निर्माण का मुद्दा है तो हमारी पार्टी का रूख इस पर यथावत है. हम हमेशा से अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के पक्ष में रहे हैं. ये देश के करोड़ों लोगों और हिंदुओं की आकांक्षा और भावना है.’

Previous articleअफगानिस्तान में संसदीय चुनाव के दिन हुई हिंसा, 67 की मौत-126 घायल
Next articleIND vs WI First ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला