‘मेड इन इंडिया’ की बात करने वाले सरदार पटेल की मूर्ति चीन में बनवा रहे हैं: राहुल

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री गुजरात में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनवा रहे हैं लेकिन इस मूर्ति को भारत के कारीगर नहीं, बल्कि चीन के कारीगर बना रहे हैं

Rahul asks Nitish to take action 'if he's really ashamed'

सतना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री गुजरात में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनवा रहे हैं लेकिन इस मूर्ति को भारत के कारीगर नहीं, बल्कि चीन के कारीगर बना रहे हैं. मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राहुल ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चित्रकूट में एक नुक्कड़ सभा में कहा, “देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मोदी बात तो ‘मेड इन इंडिया’ की करते हैं लेकिन सरदार पटेल की प्रतिमा चीन के लोग बना रहे हैं, रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है.”

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले पक्ष में आया फैसला तो फटाफट यूं बनेगा अयोध्या में मंदिर

राहुल ने कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देने के प्रयास होंगे. हमारे देश में अब ‘मेड इन चाइना’ नहीं बल्कि ‘मेड इन इंडिया’, ‘मेड इन चित्रकूट’ दिखेगा.”

ये भी पढ़ें- मियां-बीवी के साथ अब ‘वो’ भी चलेगी, सुप्रीम कोर्ट की मुहर

राहुल चित्रकूट से रवाना होकर सतना के बी.टी.आई़ ग्राउंड में कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकलेंगे.

राहुल गांधी जिस बस में सवार होंगे उसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे. इस संकल्प यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. वह शुक्रवार को रीवा जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

SOURCEIANS
Previous articleचुनाव से पहले पक्ष में आया फैसला तो फटाफट यूं बनेगा अयोध्या में मंदिर
Next articleमैथ्यूज को दोहरा झटका, कप्तानी के बाद टीम से भी छुट्टी