इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

अमृतसर: पंजाब पुलिस में एक ऐसा पुलिस वाला है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है और हैरान रहने की वजह है इनका कद. अमृतसर के जगदीप सिंह की लंबाई 7 फीट 6 इंच है. 35 साल के जगदीप सिंह पंजाब आर्म्ड पुलिस में पिछले 18 सालों से बतौर हेडकांस्टेबल कार्यरत हैं. ये जहां भी जाते हैं इन्हें देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है.

इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

रेसलर खली से हैं लंबे

जगदीप सिंह की लंबाई 7 फीट 6 इंच है और रेसलर ग्रेट खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. ऐसे में जगदीप खली से 5 इंच बड़े हैं. जगदीप फिल्मों में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं. फिल्म हेराफेरी, रंग दे बसंती, वेलकम न्यूयॉर्क और तीन थे भाई जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं जगदीप के सामने बड़े-बड़े बदमाशों के हौसले भी पस्त हो जाते हैं.

इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

विदेश से मंगाते हैं कपड़े, परिवार और ड्यूटी से प्यार

जगदीप सिंह कहते हैं कि उनके साइज के बने बनाए कपड़े और जूते यहा मार्केट में नहीं मिलते. ऐसे में उन्हें जूते और कपड़े विदेश से मांगने पड़ते हैं. विदेश में जगदीप के दोस्त रहते हैं, जिनसे वो कपड़े और जूते मंगा लेते हैं. दर्जी भी जगदीप की कद-काठी देखर हैरान और परेशान रह जाता है. जगदीप को 19 नंबर का जूता आता है और उनका वजह 190 किलोग्राम है. जगदीप को सिर्फ दो ही चीजों से प्यार है एक अपनी ड्यूटी और एक अपने परिवार से.

इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

पत्नी 5 फीट 11 इंच की

जगदीप को शादी करनी थी, लेकिन लड़की ढूंढने में काफी दिक्कतें हुई क्योंकि उनके बराबर की कोई लड़की मिली ही नहीं, लेकिन कहते हैं ना कि जोड़ियां तो रब के वहां से बनकर आती हैं. ऐसे ही जगदीप की जोड़ी सुखबीर के साथ बनी, जिनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है.

इस पुलिसवाले का कद आपको कर देगा हैरान, खली भी हैं इनसे छोटे

लोग लेने लगते हैं सेल्फी

जगदीप जहां भी जाते हैं वहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. वो कहीं भी चले जाए तो लोग उनका पीछा नहीं छोड़ते और उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. जगदीश बताते हैं कि उनके घर में उनके अनुरूप सब कुछ हैं, लेकिन जब वो बाहर जाते हैं तो उन्हें बाथरूम जाने और सोने के लिए बेड को लेकर काफी दिक्कतें होती हैं.

Previous articleअयोध्या: सरयू तट पर भगवान राम की बनेगी सबसे ऊंची मूर्ति, इतना आएगा खर्च
Next articleग्रेटर नोएडा से लापता हुआ कश्मीरी छात्र आतंकी संगठन में हुआ शामिल