UP Police Recruitment 2018: फायरमैन पदों पर सीधी भर्ती

UP Fire Service में फायरमैन के लिए 2065 पदों पर वेकैंसी निकाले गए हैं, इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. जो 28 दिसंबर 2018 तक चलेगी. आवेदन यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर किया जा सकेगा.इच्छुक आवेदक 31 दिसंबर 2018 तक आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं.

यूपी पुलिस बोर्ड ने 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करके यह जानकारी दी है. इस नोटिफिकेशन के साथ ही 20 दिसंबर 2016 और 16 जनवरी 2017 को जारी की गई नोटफिकेशन को निरस्त कर दिया गया है.इन पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए 2 भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क

इन पदों के आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है. जिन आवेदकों ने इससे पहले फायरमैन पदों के लिए जारी गई वेकेंसी में आवेदन किया है और 200 रुपए फीस का भुगतान किया है उन्हे इस बार केवल 200 रुपए फीस का भुगतान करना है.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए, यानि आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी बोर्ड की साइट पर फायरमैन पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई जिसमें रिक्तियों की कुल संख्या 1679 थी. अब नई नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें रिक्तियों की कुल संख्या 2065 है.

Previous articleप्राइवेट अस्पतालों ने डिलिवरी में पैसा कमाने के लिए बेवजह 9 लाख ऑपरेशन किए
Next articleकई महीनों से नहीं मिली सैलरी, एक साथ ‘बीमार’ पड़े पायलट, रद्द करनी पड़ीं 14 उड़ानें