अपने ही बयान में घिरे शरद यादव, वसुंधरा ने किया पलटवार

जयपुर: शरद यादव द्वारा राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर की गई टिप्पणी का राजे ने जवाब दिया है. सीएम राजे ने शरद यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हैरानी जताते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि शरद यादव ने सिर्फ उनका अपमान नहीं किया है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है. साथ ही राजे ने चुनाव आयोग से अपनी की है की वो इस पर कार्रवाई करें और एक उदाहरण भी पेश करें.

ये भी पढ़ें: IRCTC के आस्क दिशा फीचर से पाएं अपने सवालों का तुरंत जवाब

राजे का पलटवार

सीएम वसुंधरा राजे शुक्रवार सुबह वोट डालने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं हैरा हूं, ये मेरा नहीं सभी महिलाओं का अपमान है. आज युवा शरद जी जैसे नेताओं को फॉलो करता है. मुझे उन जैसे वरिष्ठ नेताओं से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. मैं खुद को लेकर दिए गए बयान से कापी अपमानित महसूस कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग ऐसे बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और एक उदाहरण भी पेश करेगा.’

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: फौजी ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली, हो सकती है आज गिरफ्तारी

शरद यादव ने की थी ये टिप्पणी

वहीं इससे पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा के दौरान शरद यादव ने लोगों से कहा था कि ‘वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई है. पहले पतली थी. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है.’ वहीं जब इस बयान पर विवाद बढ़ा तो शरद यादव ने कहा कि ‘मैंने इसे मजाक में कहा. मेरा पुराना रिश्ता है. ये किसी तरह से अपमानजनक नहीं है. उन्हें दुख पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. जब मैं उनसे मिला तब भी मैंने उनसे कहा कि उनका वजन बढ़ रहा है.’

Previous articleबुलंदशहर हिंसा: फौजी ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली, हो सकती है आज गिरफ्तारी
Next articleकांग्रेस का तंजः राम के गले मिल रो पड़े हनुमान !