वसीम रिजवी का दावा, सपने में आए श्री राम, अयोध्या में मंदिर ना बनने से उदास हैं भगवान

वसीम रिजवी पहले भी अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने की पैरवी करते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने ये दावा तक कर दिया कि उनके सपने में भगवान श्री राम आए.


Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home1/rajsardy/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 556

Deprecated: parse_str(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home1/rajsardy/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_video_support.php on line 579

लखनऊ: शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की वकालत की है. खुद ही वीडियो जारी करके रिजवी ने दावा किया कि बीती रात भगवान राम उनके सपने में आए और भगवान को उन्होंने रोते हुए देखा.

वसीम रिजवी ने कहा कि लगता है कि भक्तों के साथ खुद भगवान राम भी उदास हो गए हैं. वैसे वसीम रिजवी पहले भी अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने की पैरवी करते रहे हैं. वसीम रिजवी का दावा है कि बाबरी का संरक्षक शिया समुदाय से था इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड का कोई दावा नहीं बनता.

रिजवी का दावा है कि अयोध्या के विवादित स्थल पर कोई मस्जिद थी ही नहीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है इसलिए वहां राम मंदिर ही बनना चाहिए. रिजवी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए हरसंभव मदद करने की बात भी की है. रिजवी अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से मुस्लिम शब्द हटाने की मांग भी कर चुके हैं.

Previous articleराजभर ने फिर दिखाई बीजेपी को आंख, कहा- हिम्मत है तो मंत्री पद से हटा कर दिखाएं
Next articleसुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी का तंज, कहा- अपराधियों के चरणों में गिर जाइये