छत्तीसगढ़ की कमान भूपेश बघेल के हाथों में

छत्तीसगढ़ के सीएम कौन होगा इसको लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. राहुल गांधी बीते 5 दिनों से माथापच्ची कर रहे है लेकिन अपनी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हो पाया है. वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ऐसा फोटो ट्वीट किया है, जिससे ये जानना मुश्किल हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ के पर्वेक्षक पीएल पुनिया ने कहा कि, विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा।

हमें अभी कोई जल्दीबाजी नहीं है। 17 तारीख को मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण होगा।

LIVE UPDATE:

– सीएम पद को लेकर नही बनी सहमति, ताम्रध्वज को सीएम बनाने के पक्ष में हैं पर्यवेक्षक

– सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पर अड़े भुपेश बघेल

– छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान आज शाम 5 बजे होना है, लेकिन इससे पहले सीएम पद के लिए खींचातानी लगी हुई हैं. लोगों को लग रहा है कि छत्तीसगढ़ भी राजस्थान शायद की राह पर जा रहा है. उहाफोह की स्थिति में छत्तीसगढ़ के नेताओं की गाड़ी एयरपोर्ट जाने के बजाए एक बार फिर से 12 तुगलक लेन मुड़ गई. वहां अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंतजार हो रहा है जो कि इस वक्त घर पर नहीं हैं.

– छत्तीसगढ़ में ओबीसी की भारी संख्या के चलते किसी ओबीसी नेता को कांग्रेस मुख्यमंत्री चुनना चाहती है. इसके चलते ताम्रध्वज साहू का नाम सबसे आगे है.

– पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव रेस में पीछे हो गए तो रस्साकशी शुरू हो गई. दोनों नेता ही अपनी कड़ी मेहनत का हवाला दे रहे हैं. खड़गे के घर चाय पर चर्चा के वक्त मतभेद उभर कर सामने आ गया. इस दौरान कई बार टीएस सिंह देव बाहर आकर बार-बार फोन पर बात करते नजर आए. वहीं चरणदास महंत भी बाहर बरामदे के चक्कर लगाते दिखे. चाय पार्टी के दौरान लड्डू तो बंटे पर लेकिन किसके नाम पर लड्डू बंटा, इस पर सबने चुप्पी साधी हुई थी.

– राहुल गांधी के चल रही बैठक में सोनिया गांधी और राज्य पर्यवेक्षक के साथ पद के दावेदार भी बैठक में मौजूद हैं.

– आज शाम होगा सीएम का ऐलान

– बड़े नेता राहुल गांधी के घर पहुचें

– राहुल गांधी के घर बैठकों का दौरा जारी

– राजधानी रायपुर में आज 4 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदार और केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर खुलासा हो सकता है.

– आज राजधानी रायपुर में 4 बजे कांग्रेस विधायक दलों की बैठक

– आलाकमान पर फैसला लेने का अधिकार छोड़ दिया है, जो वो फैसला लेंगे, हम उसको मानेंगे -भूपेश सिंह बघेल (छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष)

– सीएम की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत 17 दिसंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राहुल भी होंगे शामिल

– शुक्रवार को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से मुलाकात.

Previous article3 मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बहाने कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन
Next articleपुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों समेत मोस्ट वॉन्टेड जहूर का किया काम तमाम