योगी आदित्यनाथ बोले, बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को भागना पड़ेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा हमला बोला है. तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर बीजेपी सत्ता में आती है. तो ओबीसी उसी तरह तेलंगाना छोड़कर भागेगा जैसे निजाम भागे थे.

तेलंगाना के विकाराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जिस तरह से निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था उसी तरह ओवैसी को तेलंगाना से भागना होगा.

ये भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुसलमानों की बढ़ती आबादी से BSF चिंतित

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि,’मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में तेलंगाना में बीजेपी की सरकार जरूर बनेगी. कांग्रेस के बाद टीडीपी सरकार ने यहां के किसानों और पिछड़ों के हितों पर चोट करती रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के देश ने विकास किया है इसलिए  जनता को बीजेपी को अपना आशीर्वाद देना चाहिए.

इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान हनुमान जी को दलित बताया था जिस पर काफी बवाल भी हुआ था.

Previous articleअखिलेश यादव का बड़ा बयान, उत्तर प्रदेश में हो रहे ज्यादातर फेक एनकाउंटर
Next articleट्रंप नहीं, अब यह होंगे गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि