दलित संगठन भीम आर्मी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली बुलाई है. इस रैली में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी शामिल होंगे. चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार शाम को मेरठ के आनंद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भीम आर्मी ने दलित नेता कांशीराम की जयंती के मौके पर बहुजन हुंकार रैली का आयोजन किया है.
Two days ago, Priyanka Gandhi met the Bhim Army chief in Meerut after Chandra Shekhar Azad was hospitalised following a stand-off with police. Read the full story here: https://t.co/4cKoo4fwGS pic.twitter.com/ZGtTfeYSnc
— Asmita Nandy (@NandyAsmita) March 15, 2019
‘#BhimArmyChief Chandra Shekhar Azad is an enigma for the BJP/RSS. They can’t crack him, that is why they are trying to break him. We will not let this happen.’: JNUSU President Sai Balaji at the #HunkarRally pic.twitter.com/Fn6W31f4Ei
— Asmita Nandy (@NandyAsmita) March 15, 2019
देवबंद में मंगलवार को पुलिस ने बहुजन हुंकार यात्रा को आचार संहिता के उल्लंघन में रोकते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया था. इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वे भी खड़े होंगे.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हुंकार रैली के लिए जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. भीम आर्मी की हुंकार रैली को समर्थन देने के लिए JNUSU के अध्यक्ष एन साई बालाजी भी जंतर मंतर पहुंचे हैं. क्विंट से बात करते हुए बालाजी ने जमकर आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला. बालाजी ने कहा, “चंद्रशेखर आजाद बीजेपी और आरएसएस के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, बीजेपी उन्हें झुका नहीं सकती है इसलिए उन्हें तोड़ना चाहती है. लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे.
#BhimArmy volunteers wait for their chief Chandra Shekhar Azad at the #HunkarRally in Delhi’s Jantar Mantar. Follow live updates @TheQuint pic.twitter.com/9Z93rkUBg9
— Asmita Nandy (@NandyAsmita) March 15, 2019
मेरे आदर्श बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी को शत शत नमन, अभी थोड़ी देर में साहेब कांशीराम जी का जन्मदिन मनाने बहुजन हुंकार रैली जंतर मंतर के लिए निकल रहा हूँ जय भीम जय भीम आर्मी #BahujanHunkarRally #BhimArmy pic.twitter.com/0rQF81mMa6
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 15, 2019
चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर दिल्ली में होने वाली हुंकार रैली में रुकावट का आरोप लगाते हुए कहा है कि “साथियों जय भीम, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, कल रैली में आ रहा हूं योगी सरकार ने सहारनपुर से चलने वाली 12 ट्रेन रद्द कर दी है लेकिन भीम आर्मी को रोकना इतना आसान नही है कल की रैली ऐतिहासिक होगी.”