Saturday, November 23, 2024

प्रधानमंत्री मोदी आज महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ ,856 करोड़ आई लागत

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार यानी आज महाकाल की नगरी उज्जैन शहर (Ujjain) में ”श्री महाकाल लोक’‘ (Mahakal Lok, corridor project) के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार यानी बीते कल यह जानकारी साझा की . आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी को लेकर वायुसेना का एक विमान मंगलवार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से रवाना होगा और शाम साढ़े चार बजे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे महाकाल की नगरी उज्जैन के हेलीपैड पर पहुंचेगे. प्रधानमंत्री शाम पांच बजकर 25 मिनट पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगे और शाम 6.25 बजे से शाम 7.05 बजे के बीच महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे. इससे पूर्व वह महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे.

एक अफसर ने बताया कि इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला प्रांगण में एक सार्वजनिक आयोजन में शामिल होंगे. एक अफसर ने कहा कि 900 मीटर से  लंबा ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है. उज्जैन का  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के इलाकों  को रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles