एयर स्ट्राइक पर बोले अमित शाह- हमारे जवानों की जान लेने वालों पर बम बरसाना गलत है क्या?

सीतामढ़ी: राष्ट्रवाद की नाव पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया है। अमित शाह ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के दफ्तर में भी मातम पसरा हुआ था। बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जब भारतीय वायुसेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो दो ही जगहों पर मातम छाया था। पहला तो खुद पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस और लालू-राबड़ी के दफ्तर में भी मातम पसरा हुआ था।’

शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे जवानों की जान लेने वालों पर बम बरसाना गलत है क्या? हम तो गोली का जवाब गोला से देना जानते हैं।’ अमित शाह ने कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कश्मीर में कांग्रेस के ही सहयोगी हैं उमर अब्दुल्ला। महागठबंधन के उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा पीएम होना चाहिए। वह चाहते हैं, कश्मीर भारत से अलग हो जाए। अगर कभी हमारी सरकार न भी रही तो भी जब तक बीजेपी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में जान है, तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता है। देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह मोदी- मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। ये नारे देश की जनता इसलिए लगा रही है कि 70 साल से देश जिस शासन की राह देश देख रहा था, वो शासन मोदी जी की सरकार ने दिया है।’

SBI और PNB के ग्राहक हो जाएं सावधान, 1 मई से होंगे ये 5 बड़े बदलाव!

सीतामढ़ी से बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार पिंटू के पक्ष में प्रचार करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार में गुंडागर्दी, जातिवाद, अपहरण, बलात्कार होते थे, तबादला उद्योग चलता था। बिहार को इस जंगलराज से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की जोड़ी ने दी है। एनडीए शासन में बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाया।’ उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमसे पूछा जाता है कि बिहार के लिए क्या किया। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने बिहार को 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपए दिए थे। जबकि नरेन्द्र मोदी जी सरकार ने बिहार के विकास के लिए 5 साल में ही 6 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि दी है। मोदी सरकार 133 योजनाएं लेकर आई हैं। हमारी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों के लिए काम कर रही है और योजनाएं ला रही है।’

शाह ने कहा, ‘जब लालू-राबड़ी का और राहुल बाबा के परिवार का शासन चलता था, तब गरीब इलाज कराने के लिए बेबस था। गरीब के पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते थे। आज आयुष्मान भारत योजना से देश के करीब 24 लाख लोगों का मुफ्त इलाज कराने का काम बीजेपी की मोदी सरकार ने किया है। अब यह आपको तय करना है कि लालू का जंगलराज चाहिए या फिर मोदी का शासन।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘वर्षों से पिछड़े वर्ग की मांग थी कि उन्हें संवैधानिक सम्मान मिलना चाहिए। लेकिन कांग्रेस, आरजेडी ने कुछ नहीं किया है। मोदी जी की सरकार ने पिछड़े वर्ग के सम्मान के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का का किया है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles