कोच संजय बांगर ने विराट को बताया खास, कहा- विराट के खेल का स्तर बहुत ऊचां है

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने हर मैच में अच्छे प्रदर्शन की वजह से हर तरफ से तारीफ बठोरते आ रहे है…हाल ही में भारतीय क्रिकेट सहायक कोच संजय बांगर का ने कहा था कि कोहली ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार उनके साथी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और शतक जमाते हुए 95 गेंद में 123 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम 32 रन से हार गई.

कोहली इस सीरीज में दो शतक और एक 40 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं. बांगर का कहना है कि, ‘ऐसा नहीं है कि हम एक ही खिलाड़ी पर निर्भर हैं. लेकिन, विराट ने अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा उठा लिया है कि कई बार दूसरों का अच्छा प्रदर्शन भी खास नहीं लगता.’ यह पूछने पर कि कोहली को क्या बात खास बनाती है, बांगर ने कहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहता है.

संजय बांगर ने कहा, ‘वह अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार की कोशिश में रहता है और नियमित तौर पर ऐसा करता है. यही वजह है कि उसके खेल का स्तर इतना ऊंचा है.’

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. बांगर ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो लग रहा था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे. टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण भी इसलिए चुना कि ओस का पहलू दिमाग में था.’

उन्होंने कहा, ‘मैदानकर्मियों ने ऐसा कहा था क्योंकि कल बहुत ओस थी लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं था. लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा था. विराट कुछ देर और रहता तो हम दबाव में नहीं आते.’

 

Previous articleGeneva Motor Show 2019 में पेश की गईं नायाब कारें, जाने इनके अजब-गजब फीचर्स
Next articleगृह मंत्री का दावा- 5 सालों में हमने तीन बार एयर स्ट्राइक की, लेकिन सिर्फ दो की जानकारी दूंगा