एक मई यानी मजदूर दिवस के मौके पर आम आदमी को महंगाई की तिगुनी मार झेलनी होगी। बुधवार से सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर ही महंगे नहीं हुए, बल्कि सीमेंट और दाल के दाम भी चढ़ गए हैं। राहत बस इतनी है कि सिलेंडर सिर्फ दिल्ली और मुंबई में महंगे हुए। लेकिन सीमेंट और दाल के दाम देशभर में बढ़ गए हैं। दालें औसतन 10 रुपये तक महंगी हो गई हैं, जबकि सीमेंट के दाम करीब 20 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ गए हैं।
एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, सब्सिडी और गैर सब्सिडी दोनों पर बोझ
पिछले एक माह में सीमेंट के दाम तीसरी बार बढ़ रहे हैं। पहले पहले 31 मार्च और 13 अप्रैल को सीमेंट के रेट बढ़े थे। 1 मई से फिर सीमेंट महंगी हो गई है। सभी कंपनियों की सीमेंट करीब प्रति बोरी करीब 20 रुपये महंगी हो गई है।
खाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दाल भी बुधवार से महंगी हो गई है। सभी तरह की दालें करीब 10 रुपये तक महंगी मिलेंगी। उत्पादन में कमी और आयात नीति में बदलाव के चलते दाल के दाम बढ़े हैं। अब तुअर की दाल 80 रुपये की जगह 90 रुपये प्रति किलो तक हो गई है। वहीं मसूर की दाल 55 रुपये प्रति किलो से करीब 60 रुपये प्रति किलो हो गई है।