नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 34 हजार से अधिक आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,34,17,390 सक्रिय मामले: 3,40,639 कुल रिकवरी: 3,26,32,222 कुल मौतें: 4,44,529 कुल वैक्सीनेशन: 79,42,87,699
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,34,17,390
सक्रिय मामले: 3,40,639
कुल रिकवरी: 3,26,32,222
कुल मौतें: 4,44,529
कुल वैक्सीनेशन: 79,42,87,699 pic.twitter.com/L8VNz4v2ll— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,07,80,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,07,80,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/8Lr1XQ2Ucz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2021