पेशाब कांड: Air India पर बड़ी कार्यवाही, DGCA ने 30 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

पेशाब कांड: Air India  पर बड़ी कार्यवाही, DGCA ने 30 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विगत वर्ष के आखिरी में पेरिस-नई दिल्ली की फ्लाइट में हुई पेशाब की घटना के लिए Air India एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एविएशन रेगुलेटर ने विमान के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी तीन माह के लिए प्रतिबंध कर दिया है और Air India के इन-फ्लाइट सर्विस के डायरेक्टर पर 3 लाख रुपये का फाइन लगाया है।

घटना 26 नवंबर, 2022 की है जब शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने विमान के बिजनेस क्लास में एक  70 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। घटना के वक्त मिश्रा कथित तौर पर शराब के नशे मे था। शंकर मिश्रा फिलहाल कस्टडी में हैं। लेडी पैसेंजर ने इसकी शिकायत एयर इंडिया से की थी।

Previous articleजेपी नड्डा का काशी दौरा, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, सीएम योगी संग ली चाय की चुस्की
Next articlePraveen Nettaru Murder Case में NIA का बड़ा एक्शन, PFI के दो सदस्यों के विरुद्ध इनाम घोषित