मनोज सिन्हा के नामांकन में पहुंचे अमित शाह बोले- गाजीपुर के रास्ते देशभर में होगी जीत

गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा के नामांकन में शामिल होने पहुंचे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज मैं मनोज सिन्हा जी का पर्चा भरवाने आया हूं। मगर ये माहौल देखकर ऐसा लगता है कि ये पर्चा भरने का नहीं, बल्कि विजयी जुलूस है।

उन्होंने कहा कि हमारे मार्गदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि जिस दिन भाजपा गाजीपुर की सीट जीतेगी, तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी और देखिये मनोज जी यहां से जीते और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक पूर्वांचल का विकास नहीं किया। पूर्वांचल की गरीबी और यहां का पिछड़ापन देखकर आंखों में आंसू आ जाते थे। मोदी जी की सरकार ने पूर्वांचल को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है।

अमित शाह बोले कि किसान सम्मान निधि योजना से गाजीपुर के लगभग 2.50 लाख किसानों को लाभ हुआ और आयुष्मान भारत योजना से अकेले गाजीपुर जनपद में अब तक गंभीर बीमारियों से ग्रसित 4 हजार 190 गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा की तारीफ

उन्होंने कहा कि यहां के उम्मीदवार मनोज सिंहा जी ने रेल लाइन, बिजली, पानी, घर सब कुछ दिया, सिर्फ इसलिए आप उन्हें मत जिताना, बल्कि हमारे नेता नरेद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है, इसलिए भी मनोज सिंहा जी को जिताना जरूरी है।

शाह ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान के मरे लेकिन बुआ भतीजे और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया। मुझे पता नहीं चलता इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ ? इनके चेहरे क्यों लटक गए ? वो आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या ? इस देश की सुरक्षा के साथ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। भारत मां की सुरक्षा हमारा सर्वप्रथम दायित्व है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles