साक्षी महाराज की भविष्यवाणी, बोले- 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की जरुरत नहीं होगी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक महीने पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भविष्यवाणी की है. साक्षी महाराज ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की ज़रूरत नहीं होगी, इसके लिए मैं मोदी की सुनामी को धन्यवाद देता हूं. उन्नाव में उन्होंने कहा, ” मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”

उन्होंने कहा, ” जिस तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज भारतीय जनता पार्टी को चला रहे हैं . सारे संस्थान ख़त्म किए जा रहे हैं. साक्षी महाराज ने अब ये साफ कर दिया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से आ गई तो इस देश में तानाशाही होगी. किसी संस्थान का कोई मतलब नहीं होगा.”

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान होंगे. इस बार कुल सात चरणों में मतदान होंगे और 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.

 

Previous articleजम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव : सूत्र
Next articleLoksabha election 2019: JDS का दामन छोड़कर BSP में शामिल हुए दानिश अली