यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसको कहां किया गया तैनात

 

यूपी में योगी शासन के दौरान लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन तबादलों को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान आनंद प्रकाश तिवारी को कानपुर कमिश्नरेट का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है. चंद्रप्रकाश-2 को लखनऊ का DIG UPSSF, उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ पुलिस मुख्यालय का DIG, धर्मेंद्र सिंह को रेलवे लखनऊ का DIG, जे रविंदर गौड़ को DIG गोरखपुर, डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को DIG सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज को DIG मिर्ज़ापुर रेंज, अखिलेश कुमार को DIG आजमगढ़ रेंज, सुभाषचंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट और विकास कुमार को SP सिटी आगरा नियुक्त किया गया है.

विकास कुमार बने SP सिटी आगरा.

सुभाषचंद्र दुबे बने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट

अखिलेश कुमार बने DIG आजमगढ़ रेंज

आरके भारद्वाज बने DIG मिर्ज़ापुर रेंज

डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने DIG सहारनपुर रेंज

जे रविंदर गौड़ बने DIG गोरखपुर

धर्मेंद्र सिंह बने DIG रेलवे लखनऊ

उपेंद्र अग्रवाल बने DIG पुलिस मुख्यालय लखनऊ

चंद्रप्रकाश-2 बने DIG UPSSF लखनऊ

आनंद प्रकाश तिवारी बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट.

यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles