गोरखपुर: बेलघाट थाना क्षेत्र बेईली गांव में होली का रंग बदरंग हो गया। खुशियों का त्योहार मातम के रूप में बदल गया। नदी में नहाते समय दो चचेरे भाई समेत पांच लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लड़के गांव में होली खेलने के लिए जुटे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं आज सुबह यूपी के बहराइच के जरवल थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रैटर से टककर होने से पांच लोगों की मौत हो गई है। और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें मामला गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र का है । जहां बेईली खुर्द गांव में बाहर पढने वाले अलग-अलग घरों के पांच लड़के गांव में होली खेलने के लिए जुटे थे। लेकिन होली के एक दिन पहले ही इनके जीवन का रंग बदरंग हो गया । बुधवार की दोपहर में बेलघाट क्षेत्र के बेइली खुर्द गांव के पास सरयू नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत पांच लड़कों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । घंटो बाद लोगों को हादसे की जानकारी हुई । जब दोपहर से ही घर से निकले लड़कों को खोजने के लिए परिजन सरयू घाट पर पहुंचे । जहां लड़कों का कपड़ा व मोबाइल पड़ा मिला ।
मृतक के परिजनों के अनुसार कृष्ण मुरारी शुक्ल के पुत्र सत्यम, मदन मुरारी शुक्ल के पुत्र सौरभ दोनो चचेरे भाई है। दोनों गोरखपुर में रहकर क्रमश: आठवीं और बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे। मुम्बई में रहकर डाक्टरी की पढाई करने वाला उरूवां थाना क्षेत्र के परसा तिवारी गांव के सूर्य प्रकाश त्रिपाठी का पुत्र आदर्श सत्यम व सौरभ के घर ननिहाल पहले से ही गया था। गांव के ही ध्रुव नारायण शुक्ल का पुत्र नितेश भी गोरखपुर से बीएससी की पढाई कर रहा था। ये सभी लड़के होली खेलने के लिए ही गांव में जुटे थे।
बुधवार की दोपहर में ये चारो गांव के ही दिनेश शुक्ल के पुत्र अमन के साथ घूमने के निकले थे। जिसके बाद से ही उनका पता नहीं चल रहा था। काफी वक्त बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उन्हें खोजना शुरू किया। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने दोपहर में उन्हें नदी की तरफ जाते हुए देखने की बात कही। देर शाम परिजन नदी के किनारे पहुंचे तो घाट पर उनके कपड़े और मोबाइल फोन रखे मिले। उनके डूबने का संदेह होने पर ग्रामीणों ने नदी में उन्हें खोजना शुरू किया तो एक-एक कर पांचों के शव बरामद हुए।