नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,442 नए मामले सामने आए और इतने ही वक्त में 483 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान कोरोना का इलाज करा रहे 7,504 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इन नए मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल केस 59 लाख 8 हज़ार 992 तक जा पहुंचे हैं. जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब 56 लाख 39 हज़ार 271 हो गई है. फिलहाल राज्य में कुल 1 लाख 55 हज़ार 588 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1 लाख 11 हज़ार 104 लोगों की जान जा चुकी है.
पिछले कुछ दिनों से मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 1 हज़ार से नीचे रहे हैं. आज भी 24 घंटों के दौरान शहर में 700 नए केस सामने आए. इतने ही वक्त में 19 और मरीज़ों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमित मरीज़ बीमारी को मात देने में कामयाब रहे और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मुंबई में इन नए मामलों के बाद अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 7 लाख 16 हज़ार 579 हो गए हैं. कुल रिकवरी यानी बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब 6 लाख 83 हज़ार 382 तक जा पहुंची है. फिलहाल शहर में 15,773 कोरोना के एक्टिव केस हैं. मुंबई में अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 15,183 तक जा पहुंचा है.
आपको बता दें कि शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 10,697 नए मामले सामने आए थे और इतने ही वक्त में कोरोना से संक्रमित 360 मरीज़ों की मौत हो गई थी. वहीं बात अगर मुंबई की करें तो वहां कोरोना के 733 नए केस रिपोर्ट हुए थे और 18 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.