देश में कोरोना संक्रमण के 10,549 नए मरीज , 488 लोगों की गई जान !
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 10,549 नए मरीज देखने को मिले हैं जबकि 488 लोगों की जान गई है। ये आकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह जारी किया।
बीते 1 दिन में संक्रमण से 488 लोगों की मौत हुई है, जिससे देशभर में अब मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,67,468 हो गई है।
वायरस के पिछले 24 घंटे में 9,868 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,39,77,830 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.33 फीसदी है, जो मार्च 2020 के पश्चात सबसे अधिक है।
कोविड संक्रमण के 1,10,133 एक्टिव केस हैं। वर्तमान में भारत के कुल एक्टिव मामले पॉजिटिव केस का 0.32 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के पश्चात सबसे कम है।
साथ ही पिछले 1 दिन में, देशभर में कुल 11,81,246 कोरोना के नमूने जांच किए गए, जो कुल मिलाकर 63.71 करोड़ से अधिक हो गए हैं।
इस बीच, पिछले 12 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी है जो 1 फीसदी से भी कम है।
डेली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.89 है, पिछले 53 दिनों से भी 2 फीसदी से नीचे और निरंतर 88 दिनों से 3 फीसदी से कम रही है।
तो वहीं पिछले 24 घंटे में लोगों को 83,88,824 वैक्सीन डोज देने के साथ देश का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज शुक्रवार सुबह तक 120.27 करोड़ तक पहुंच गया।
यह 1,24,56,121 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।