नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीए्सई) ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा जा रहा था कि 10 के परीक्षा परिणाम आज (रविवार, 5 मई) को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले ऐसी सूचना मिल रही थी कि 5 मई को सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि आज रिजल्ट के ऐलान से जुड़ी खबरें सही नहीं हैं।
सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने रविवार सुबह बताया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी झूठी खबरें चलाई जा रही हैं कि सीबीएसई आज पांच मई को 10वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। ये खबरें पूरी तरह झूठी और महज अफवाह हैं। आज कोई रिजल्ट नहीं घोषित किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।
पुरानी कार बेचते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा कीमत
दरअसल 10वीं के नतीजों के लेकर अटकलों का दौर गुरुवार को शुरू हुआ, जब सीबीएसई ने सबको चौंकाते हुए 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। इससे पहले कहा जा रहा था कि 10वीं और 12वीं दोनों का ही रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा, लेकिन 2 मई को ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस दौरान यह भी खबर आई कि 10वीं का रिजल्ट 5 मई को घोषित हो सकता है। फिलहाल, नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर देखने के लिए cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जा सकते हैं।