पिछले 1 दिन में सामने आए कोविड के 11, 903 नए केस , परन्तु नहीं कम हो रही मृतकों की तादाद !

पिछले 1 दिन में सामने आए कोविड के 11, 903 नए केस , परन्तु नहीं कम हो रही मृतकों की तादाद !
नई दिल्ली। देश में कोविड के बढ़ते संक्रमण पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। भारत में कोरोना हर रोज कोरोना से पीड़ित लोगों की तादाद में कमी देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों की अगर बात करें तो भारत में अभी 1,51,209 कोरोना संक्रमित हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की तादाद 11,903 दर्ज की गई है। हालांकि मंगलवार को यह तादाद 10,423 दर्ज की गई थी। भले ही आज सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ा सा उछाल हो, परन्तु फिर भी यह आंकड़े काफी राहत देने वाले हैं।
वहीं भारत में बीते  24 घंटों के दौरान 14,159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही भारत में अभी तक 3,36,97,740 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

311 लोगों की मौत 
कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या से भले ही राहत देने वाली थी, लेकिन मृतकों की संख्या ने वैज्ञानिकों की चिंता को बढ़ा दिया है। जिस तरह से कोरोना से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। तो वहीं कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों की संख्या में कोई खास कमी नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 311 लोग कोराना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
Previous articleरायबरेली में नहीं रुक रहा डेंगू व वायरल का असर , प्रतिदिन आ रहे सैकड़ों मामले , ओपीडी में लगी मरीजों की क़तर !
Next articleजानलेवा हो रही दिल्ली की हवा, गंभीर श्रेणी तक पहुंचा Air Quality Index !