Monsoon Session: राज्यसभा के 19 विपक्षी एमपी हुए निलंबित , वेल में एंट्री करने पर हुई कार्रवाई
राज्यसभा में बवाल करने वाले सांसदों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, त्रिमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन समेत बड़ी सदन के 11 विपक्षी सांसदों को कदाचार करने के आरोप में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पर सदन के वेल में एंट्री करने और नारेबाजी करने का आरोप है।
ये सांसद हुए सस्पेंड
सस्पेंड किए गए एमपी में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, एल यादव एए रहीम, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, कनिमोझी और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक के नाम हैं।
कल लोकसभा के 4 एमपी किए गए थे सस्पेंड
वहीं इससे पूर्व पिछले सोमवार को कांग्रेस के 4 सासंदों को सस्पेंड कर दिया गया था। कांग्रेस एमपी जोतिमणि, राम्या हरिदास, मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन को सस्पेंड किया गया था।