VIDEO: 11 साल के इस बच्चे का वीडियो देख पसीजा सबका दिल, लोगों ने कहा- ये तो ‘श्रवण कुमार’ है

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर जाने को मजबूर हैं। कोई साधन न होने की वजह से उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोई रिक्शा तो कोई साइकिल से अपने घर जा रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 11 साल का बच्चा सामान ढोने वाला रिक्शा खींचते हुए दिख रहा है। रिक्शे पर बच्चे के मां-बाप बैठे हैं और वह रिक्शा चला रहा है।

सोशल मीडिया पर इस बच्चे को लोग श्रवण कुमार कह रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले रामलखन यादव ने बच्चे का नाम तवरेज आलम बताया है, जिसकी उम्र 11 वर्ष है। वह अपने माता-पिता को रिक्शे पर लिए बनारस से बिहार के अररिया जा रहा है। वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा है, तवरेज आलम के पिता जब भी रिक्शा चलाते थक जाते हैं, तो बेटा रिक्शा चलाने लगता है। इस वीडियो पर दो लाख से ज्यादा व्यूज हैं। वीडियो को देखकर लोग भावुक कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने बच्चे के हौसले को सलाम किया है।

देखिये वीडियो…

पढ़ें: मालिक ने नहीं दी सैलरी, तो ट्रक ड्राइवर ने कुचल डाली फरारी; अब फोटो हो रही है वायरल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles