देश में कोरोना संक्रमण के 11,451 नए केस , 266 लोगों की गयी जान !

देश में कोरोना संक्रमण के 11,451 नए केस , 266 लोगों की गयी जान !
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,451 नए केस देखने को मिले जबकि 266 लोगों की जान गयी है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को  जारी किया।
इस महामारी से अब तक देशभर में मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,61,057 हो गई है।
संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 13,204 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,37,63,104 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.24 फीसदी है, जो मार्च 2020 के पश्चात सबसे ज्यादा  है।
संक्रमण के 1,42,826 एक्टिव केस हैं, जो बीते 262 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के एक्टिव केस वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.42 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के पश्चात से सबसे कम है।
इस बीच, देशभर में कुल 8,70,058 कोरोना जाँच किए गए, जिससे इसकी कुल तादाद बढ़कर 61.60 करोड़ हो गई।
1.26 फीसदी पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर बीते 46 दिनों से 2 फीसदी से कम बनी हुई है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.32 फीसदी है, जो बीते 35 दिनों से भी 2 फीसदी से नीचे और निरंतर 70 दिनों से 3 फीसदी से कम है।
पिछले एक दिन में कोरोना की 23,84,096 वैक्सीन डोज देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 108.47 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह सत्र में 1,09,98,126 के माध्यम से हासिल किया गया है।
Previous articleलखनऊ में मोटरसाइकिल खरीदने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार !
Next articleतमिलनाडु में भारी बारिश: NDRF की 5 टीमें तैनात !