मुंबई हादसे में 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दु:ख

PM-Modi-
PM-Modi-

मुंबई के डोंगरी इलाके में आज सुबह 11.48 बजे करीब 100 साल पुरानी एक चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिर गया है। हादसे में 12 की मौत हो गई और फंसे लोगों को अभी निकाला जा रहा है। न्यूज एजेंसी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के हवाले से यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं लोगों के बचाव और राहत का कार्य चल रहा है। एनडीआरएफ के मुताबिक, रास्ता बहोत ही पतला एवं छोटा होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के अनुसार, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की इमारत का आधा हिस्सा ढ़ह गया है। यह बिल्डिंग काफी पुरानी है और अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है।

तेज बारिश महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरसा रही है। इसी बीच, उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड में 2 जुलाई को तड़के एक दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं पुणे में भी एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।इसके अलावा 2 जुलाई को ही पुणे में भी सिंहगढ़ कॉलेज के अहाते की दीवार उससे सटी कुछ झुग्गियों पर गिर गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से दु:ख जताते हुए कहा कि, इमारत गिरने की घटना दुखद है। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रसाशन रेस्क्यू कर रहा है और जरूरतों की मदद में साथ है।

Previous articleसचिन ने चुनी अपनी वर्ल्ड कप टीम, इस बड़े खिलाड़ी का नहीं किया चुनाव
Next articleश्रावण आज से शुरू हुआ, जानें शिव से मनचाहा वरदान पाने वाले शुभ योग