तीसरे चरण की दस सीटों पर 120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, 23 अप्रैल को होगा मतदान

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए नामांकन वापसी के बाद कुल 120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने सोमवार शाम को यहां बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज 12 उम्मीदवारों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये, जिसमें मुरादाबाद से दो, रामपुर से एक, सम्भल से दो, मैनपुरी से दो, एटा (कासगंज) से एक, आंवला (बरेली) से एक, बरेली से दो तथा पीलीभीत से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण में नामांकन वापसी के बाद अब मुरादाबाद में कुल 13 उम्मीदवार, रामपुर में 11, सम्भल में 12, फिरोजाबाद में छह, मैनपुरी में 12, एटा (कासगंज) में 14, बदायूं में नौ, आंवला (बरेली) में 14, बरेली में 16 तथा पीलीभीत में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। 1.76 करोड़ मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार तृतीय चरण के इन दस संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.76 करोड़ है, जिनमें 95.5 लाख पुरुष, 80.9 लाख महिला और 983 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। तीसरे चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 298619 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 299871 है।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12128 मतदान केंद्र तथा 20110 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं। प्रमुख उम्मीदवार तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बरेली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, रामपुर से सिने स्टार जया प्रदा, पीलीभीत से वरुण गांधी, फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव और सपा नेता प्रो0 रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव शामिल हैं। चतुर्थ चरण में अब तक 62 नामांकन पत्र दाखिल प्रदेश में चतुर्थ चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 137 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

इनमें 75 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने पर्चे भरे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के अनुसार आज शाहजहांपुर से चार, खीरी से तीन, हरदोई से चार, मिश्रिख (हरदोई) से तीन, उन्नाव से पांच, फर्रूखाबाद से पांच, इटावा से चार, कन्नौज से आठ, कानपुर (कानपुर नगर) से नौ, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 13, जालौन से चार, झांसी से नौ तथा हमीरपुर से चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार शाहजहांपुर से नौ उम्मीदवार, खीरी से 10, हरदोई से सात, मिश्रिख (हरदोई) से नौ, उन्नाव से 11, फर्रूखाबाद से 10, इटावा से आठ, कन्नौज से 10, कानपुर (कानपुर नगर) से 14, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 25, जालौन से आठ, झांसी से नौ तथा हमीरपुर से सात उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन पत्र दाखिल किये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज मुख्य रूप से नामांकन पत्र दाखिल करने वालो में हरदोई से सपा की ऊषा वर्मा तथा भाजपा के जय प्रकाश, मिश्रिख से भाजपा के अशोक कुमार, इटावा से सपा के कमलेश कुमार तथा जालौन से भाजपा के भानु प्रताप सिंह शामिल हैं। चतुर्थ चरण के नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है। इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles