120 करोड़ भारतीयों की पहली पसंद बन गया है ये फोन, कीमत है बेहद कम !

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो भारत में लांच किया था। जिसे टक्कर देने के लिए उस के घरेलू देश की कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 pro भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में लांच किया गया है। वहीं, फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है। क्या ये फोन शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो से ज्यादा बेहतर है या नहीं? आइए जानते हैं।

रियलमी ने जैसे ही भारत में अपने कदम रखे थे, तब से ही इसने भारतीय बाज़ार में तहलका मचा कर रखा हुआ है। कंपनी एक के बाद एक जबरदस्त स्मार्टफोन कम कीमत में लांच कर रही है। पहले ऐसे लगता था कि शाओमी ही एक ऐसा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध करवाती है। शायद इसे टक्कर देने वाली कोई कंपनी नहीं होगी। लेकिन, रियलमी ने आते ही साबित कर दिया है कि वो शाओमी को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। अभी कुछ दिन पहले कंपनी ने रियलमी 3 प्रो भारत में लॉन्च किया है। जिसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। यह फोन क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 710SoC के साथ आता है।

मोदी को आप नहीं, सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है : राहुल

वहीं, यह फोन एंड्रॉयड पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इस फोन की शुरुआती कीमत ₹13,999 रखी गई है और Xiaomi के रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत भी ₹13999 से शुरू होती है। ऐसे में दोनों फोन्स में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं। यह फोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटनल स्टोरेज के साथ यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राफिक के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा Realme 3 Pro में डुअल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 16 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा 960 फ्रेम प्रति सेकेंड सुपर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके साथ फोन में 4,045 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles