सातवें चरण के जांच में 124 नामांकन पत्र निरस्त

चुनाव आयोग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सातवें व अन्तिम चरण की 13 लोस सीटों में से 12 सीटों के लिए दाखिल 268 नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गयी। जांच के दौरान इन 12 सीटों के 124 नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये। वाराणसी सीट पर दाखिल 119 नामांकन पत्रों की जांच का काम देर रात तक पूरा नहीं हो सका। इसी तरह सातवें चरण में हो रहे आगरा उत्तरी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर दाखिल 21 नामांकन पत्रों में नौ निरस्त कर दिये गये। इस सीट पर 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

सातवें चरण के प्रत्याशी बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण का मतदान 19 मई को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें व अन्तिम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव होना है। इनमें वाराणसी, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर व रार्बट्सगंज के लिए कुल 387 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे।

मोदी आज फैजाबाद व कौशाम्बी लोस क्षेत्रों में करेंगे विजय संकल्प रैली

इन नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की गयी। जांच में महराजगंज में सात, गोरखपुर में 21, कुशीनगर में दो, देवरिया में 18, बांसगांव में सात, घोसी में नौ, सलेमपुर में छह, बलिया में नौ, गाजीपुर में छह, चन्दौली में 13, मिर्जापुर में 14 व रार्बट्सगंज में 12 नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये। वाराणसी लोकसभा सीट से अन्तिम दिन तक 119 नामांकन पत्र भरे गये थे। इन नामांकन पत्रों की जांच का काम देर रात तक पूरा नहीं हो सका। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।

इस तरह 13 में से 12 सीटों के 144 नामांकन पत्र सही पाये गये। जांच के बाद घोसी में 17, सलेमपुर व गाजीपुर में 15-15, महराजगंज व कुशीनगर में 14-14, चन्दौली में 13, रार्बट्सगंज में 12, देवरिया में 11, गोरखपुर व बलिया में 10-10, मिर्जापुर में नौ व बांसगांव में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। यह प्रत्याशी बृहस्पतिवार को अपना नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन चुनाव मैदान में शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया जाएगा।

Previous articleमोदी आज फैजाबाद व कौशाम्बी लोस क्षेत्रों में करेंगे विजय संकल्प रैली
Next articleबिहार में मध्याह्न् भोजन खाने से 50 विद्यार्थी बीमार, जांच में जुटे अधिकारी